मेरठ। कंकरखेड़ा के हाईवे स्थित डेयरी के पास तीन फरवरी की रात हुई निखिल उर्फ गुड्डन वाल्मीकि की हत्या में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। राजफाश शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी ने किया।
एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि ब्रह्मापुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम की वाल्मीकि बस्ती निवासी निखिल उर्फ गुड्डन पुत्र सरवेंद्र कंकरखेड़ा हाईवे स्थित डेयरी पर काम करता था। डेयरी पर गुड्डन का दोस्त गौरव भी काम करता था। गौरव का माधवपुरम निवासी युवती से काफी समय तक प्रेम प्रसंग चला। किन्हीं कारणों से दोनों अलग हो गए और निखिल उर्फ गुड्डन से दोस्ती हो गई।
गुड्डन उससे शादी करना चाहता था। युवती भी रजामंद थी। इसको लेकर गौरव गुड्डन से रंजिश रखने लगा। तीन फरवरी की रात घर से गुड्डन और गौरव डेयरी पहुंचे, जहां युवती को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। गौरव ने तमंचे से गुड्डन को गोली मार दी थी। इसके बाद गौरव ने ही कंट्रोल रूम को दो हमलावरों द्वारा गोली मारने की सूचना दी थी। हमलावरों की पहचान रोहित और करण के रूप में की थी। मृतक का भाई नकुल ने करन और रोहित के खिलाफ केस दर्ज कराया था। करन और रोहित से गुड्डन का पुराना झगड़ा भी था, इसी का फायदा उठाकर गौरव ने उन्हें हमलावर बताया था।
पुलिस ने जांच की तो नामजद रोहित की लोकेशन केएमसी अस्पताल में थी, जहां वह नौकरी करता है। जबकि करन की लोकेशन अपने घर की निकली। पुलिस ने गौरव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और पटकथा सुनाते हुए गुड्डन की हत्या करना स्वीकार किया।