शादी टूटने से हताश युवती ने दी जान
 

दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में शादी टूटने से हताश एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां युवती ने परिजनों व डॉक्टरों को जहरीला पदार्थ खाने की बात नहीं बताई। डॉक्टरों ने दवा देकर छुट्टी कर दी। इसके बाद मंगलवार दोबारा युवती की तबीयत बिगड़ी तो जहरीला पदार्थ खाने का पता चला। इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। मृतका की शिनाख्त रेनू पंडी लेपचा (28) के रूप में हुई है।

 

पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि युवती इससे पूर्व हाथ की नस काटकर पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। रेनू के परिजन उसका शव पश्चिम बंगाल अपने गांव ले जाना चाह रहे थे, लेकिन कोरोना के डर से उन्होंने दिल्ली में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
 

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल की रहने वाली रेनू पंडी अपनी बड़ी बहन के साथ कोटला मुबारकपुर में रहती थी। इसका पूरा परिवार दार्जलिंग में रहता है। रेनू साउथ एक्स इलाके में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। करीब एक साल पूर्व इसकी सगाई एक युवक से हुई थी, लेकिन किसी बात पर दोनों का रिश्ता टूट गया था। इसके बाद से रेनू काफी परेशान रहती थी। कुछ माह पूर्व उसने हाथ की नस काट ली थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने की वजह से उसकी जान बच गई। सोमवार दिन में रेनू ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद देर रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई। बहन उसे सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंच गई। वहां रेनू ने डॉक्टरों को कुछ नहीं बताया।
डॉक्टरों ने भी पेट का सामान्य दर्द मानकर दवाई देकर रेनू की छुट्टी कर दी। इस बीच मंगलवार सुबह उसकी दोबारा तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि रेनू ने जहरीला पदार्थ खाया है। पूछताछ में उसने कबूला भी। इलाज के दौरान रेनू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।